अंशिका एक गरीब घर की लड़की थी जिसकी शादी एक अमीर घर में हो जाती है।वह माता रानी की भक्त थी। उसकी सास उसे पसंद नहीं करती है। करवा चौथ आने के पहले गरीब बहु अंशिका का पति किसी काम से शहर के बाहर चला जाता है।रिस्तेदारो में बाटने के लिए उसकी सास करवा चौथ पर उसे अपने मायके से बहुत सा सामान लाने को कहती है। अंशिका किसी भी बात से विचलित नहीं होती, क्योकि उसकी माता रानी पर बहुत श्रद्धा थी। तभी उसके ससुर का एक्सीडेंट हो जाता है और सास को हार्ट अटैक आ जाता है। अंशिका इस परिस्थिति का अकेले सामना करती है और माता रानी की कृपा से सब कुछ ठीक हो जाता है , और फिर पूरा परिवार एक साथ मिल कर करवा चौथ मनाता है।
--------------------------------------------------------------
Follow on facebook-https://www.facebook.com/hindustories...
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Disclaimer-इस कहानी में सभी पात्र, घटनाएँ, नाम और परिस्थितियाँ काल्पनिक हैं। किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से समानता आकस्मिक है। यह वीडियो परिपक्व दर्शकों (15+) के लिए उपयुक्त हैं।